होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का दीपावली स्नेह मिलन समारोह

www.daylife.page

जयपुर। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की कार्यकारिणी सभा एवं दीपावली मिलन का कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान के सभी संभागों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए .बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से होटल के लिए फायर लाइसेंस, फूड लाइसेंस, ग्राउंडवाटर  लाइसेंस, निगम लाइसेंस एवं आगामी पर्यटन नीति 2024 निमित्त विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। 

फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा में शेखावाटी क्षेत्र की हेरिटेज हवेलियो को तोड़कर नए प्रतिष्ठान बनाने का कार्य चल रहा है. सरकार द्वारा इन हवेलियों को बचाने के लिए नए कानून बनाने की आवश्यकता है. शेखावाटी क्षेत्र के धार्मिक, एवं दर्शनीय  स्थलों के साथ-साथ हाडोती क्षेत्र के अनेक पर्यटक एवं दर्शनीय स्थलों की देखरेख एवं  उनका उचित प्लेटफार्म पर प्रचार- प्रसार कर पर्यटक स्थलों के रूप में लोकप्रियता बढ़ाने के  प्रयास किए जाने चाहिए। 

फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा आगामी राइजिंग राजस्थान, फिल्म फेयर अवार्ड एवं लगातार 3 महीने तक वेडिंग  के सीजन में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा पर्यटन सेक्टर में अपनी भागीदारी का निर्वहन जिम्मेदारी से किया जाएगा। 

फेडरेशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा कोटा संभाग से पधारे होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के पदाधिकारीयो के सुझाव  पर कहा  की झालावाड़ , कोटा एवं सवाई माधोपुर क्षेत्रों का एक  सर्किट बनाकर काम किया जाएगा. विशेष रूप से सवाई माधोपुर आने वाले पर्यटकों को सफारी की सुविधा का सरलीकरण  करवाने  का प्रयास भी किया जाएगा। 

इस अवसर पर अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सहसचिव अंशुल सरागी, कोषाध्यक्ष संदीप  गोगिया, कार्यकारिणी सदस्य काजी  अहतशामुद्दीन ,भगवान सहाय  गर्ग, भंवर यादव,  रमेश प्रधान ,कृष्ण अवतार, अमित महेश्वरी, नताशा,  अंकुर, काजी  ईमान के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित रहे।