स्कूल के बच्चों ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। नाहरगढ़ रोड जयपुर एस एस जी पारीक  स्कूल की ओर से अपना घर वृद्ध आश्रम नियर गांधी स्कूल अमृतपुरी घाटगेट जयपुर पर समाजसेवी सुनील जैन द्वारा बताया कि एस एस जी पारीक स्कूल के कक्षा 7 के  विद्यार्थियों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनके  साथ समय बिताया प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में नैतिकता पैदा करने के उद्देश्य से विद्यालय से स्थानीय वृद्ध आश्रम बच्चों को ले जाया गया। हां पर विद्यार्थियों ने अपनी पॉकेट मनी से एकत्रित की गई। राशि से बुजुर्गों को फ्रूट मिठाई बिस्कुट पैकेट आदि सामान प्रदान किया। वही बुजुर्गों ने अपने जीवन की अनुभव भी बच्चों से साझा किए इस मौके पर बुजुर्गों ने बच्चों को अपने बुजुर्ग मां-बाप तथा गुरुजनों का सदैव सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बच्चों को अपने जीवन में मेहनत करने नशा न करने का आवाहन किया समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की उन्हें गरीब असहाय लोगों की सेवा करने में आनंद की प्राप्ति होती है। सभी को प्रेरित किया कि वह भी अपने क्षेत्र में रहकर गरीब असहाय  की सेवा करें।