उदयपुर। भारत के विकास में योगदान के लिए वेदांता लिमिटेड की सामाजिक पहल शाखा, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ), द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में 437 करोड़ रुपये का निवेश किया गया जिससे 1.73 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया।
फाउंडेशन की वार्षिक सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट, "नर्चरिंग, ट्रांसफॉर्मिंग, लीडिंग: इंडिया'स ग्रोथ स्टोरी", में 153 प्रभावशाली परियोजनाओं का उल्लेख किया गया है, जो 1,200 से अधिक गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, महिला एवं बाल विकास, कौशल व आजीविका, पशु कल्याण और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं।
वेदांता की सहायक कंपनियाँ, केयर्न ऑइल एंड गैस लिमिटेड और हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड, ने राजस्थान और अन्य राज्यों में अपने संचालन क्षेत्रों के जरिए लाखों लोगों को लाभ पहुँचाया है।
इस वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों के रूप में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख परियोजना नंद घर के तहत 14 राज्यों में आरंभ से अब तक 6,044 आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें राजस्थान में 2,846 नंद घर शामिल हैं। ये नंद घर भारत भर में 2,38,161 बच्चों और 1,78,620 महिलाओं को प्रारंभिक बाल शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवाएँ और महिलाओं के लिए कौशल विकास जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।
वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड की चेयरपर्सन, प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, "वेदांता में, हमारा मूल दर्शन 'अर्थ' (जो हम कमाते हैं) और 'धर्म' (जो हम वापस समाज को देते हैं) पर आधारित है। यह समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी सभी पहलें, चाहे वह बाल पोषण हो, स्वास्थ्य देखभाल हो, कौशल विकास और आजीविका हो, खेलों को बढ़ावा देना हो, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण हो या फिर और कुछ, एक सशक्त और समावेशी भारत के हमारे दृष्टिकोण के साथ जुड़ी हुई हैं।"
हिंदुस्तान ज़िंक के तत्वावधान में उदयपुर में स्थापित ज़िंक फुटबॉल एकेडमी (ज़ेडएफए) ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इसे ऑल-इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से एलीट 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है, जो इसे भारत की सबसे बेहतरीन एकेडमीज़ में से एक बनाती है। ज़ेडएफए के उत्कृष्ट खिलाड़ी, मोहम्मद कैफ, एसएएफएफ यू-16 चैंपियनशिप में भारत के लिए कप्तानी करने वाले 40 वर्षों में पहले राजस्थानी फुटबॉलर बने। जमीनी स्तर पर कौशल विकास के अलावा, आफ ने जयपुर में वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन तथा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु में अन्य मैराथनों में #रनफॉरज़ीरोहंगर (#RunForZeroHunger) जैसी पहलों के माध्यम से समाज पर बेहतर प्रभाव डालने के लिए समुदायों को संगठित किया है।