www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर में रंगरेज समाज का सम्मेलन हुआ सम्मेलन जिसमे 41 जने एक दूजे के हम सफर बने। खोरा लाड़ खानी के आबिद खान रँगरेज ने बताया कि हाजी अयूब जी महरौली वाले सम्मेलन की अध्यक्षता की और संरक्षक मोहम्मद यासीन, सरदारशहर वाले मोहम्मद इस्माइल सामोद वाले ने बताया कि रंगरेज समाज यह सम्मेलन सिर्फ एक रुपए मे कर रहा है ₹1 दुल्हा पक्ष और ₹1 दुल्हन पक्ष की तरफ से लिया गया है 10 काजियो ने निकाह पढ़ाई बाकी सभी खर्च समाज के कुछ लोगों ने किया है जो अपना नाम सामने लाने से मना किया है सम्मेलन में 41 जोड़ों की शादी हुई और सम्मेलन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सम्मेलन में पूर्व मंत्री कांग्रेस सरकार प्रताप सिंह खाचरियावास, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी हवामहल आरआर तिवारी, जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने शिरकत की। वही पीसीसी सदस्य मोहम्मद असगर ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समाज के अनेक सरकारी अधिकारी, व्यापारी, बिजनेसमैन, कार्यकर्त्ता एवं जयपुर के जानेमाने बिल्डिंग व्यवसायी सिराज भाई रंगरेज (रामगढ़ वाले) ने शिरकत कर समाज की इस पहल को सराहनीय बताया।
अतिथियों ने कहा कि ऐसे सम्मेलन होते रहना चाहिए क्योंकि इससे समय की बचत होती है अनावश्यक खर्च से बचते है अमीर गरीब एक साथ शादी करते है इससे ऊंच नीच का खत्म होती है गरीब और गरीब होने से बचता है और आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ होता है।