परेशानी में डालने वालों पर नगर पालिका की मेहरबानी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। यहां के छोटा बाजार से देवयानी तीर्थ स्थल तक जाने वाले मार्ग पर 4 माह पहले अवैध तरीके से खोदी गई सड़क के बारे में पालिका प्रशासन आज तक कोई एक्शन नहीं ले पाया है। सड़क किसने खुदवाई,किसके कहने से और क्यों खोदी गई के बारे में नगरपालिका व जलदाय विभाग पहले ही इनकार कर चुका है तो फिर प्रश्न इस बात का है कि जिन अज्ञात लोगों ने सड़क की खुदाई करवाई उनके खिलाफ जिम्मेदार नगर पालिका सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अभी तक कानूनी एक्शन क्यों नहीं ले रहा है। नगर पालिका को इतनी बड़ी घटना की जानकारी ना हो यह बात भी किसी के गले नहीं उतर रही है, जबकि यह बताया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से अवैध रूप से पेयजल लाइन बिछाने के लिए दोनों विभाग के इशारे पर इस कृत्य को अंजाम दिया गया था।
यदि ऐसा नहीं था तो फिर नगरपालिका ने अज्ञात जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई और जलदाय विभाग लाइन बिछाने के लिए क्यों आमदा हुआ था। मामला जब उजागर हुआ तो दो वार्डो के पार्षदों ने आमजन के सहयोग से इसका विरोध करते हुए अवैध रूप से बिछाई जाने वाली पेयजल लाइन के काम को तो रुकवा दिया लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी सड़क को ठीक करने के बारे में पालिका कोई फैसला नहीं ले रहा है जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि इस मामले में पार्षदों की तरफ से उपखंड अधिकारी को भी लिखित में दो दफा शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी और डिविजन कमिश्नर को भी इसकी शिकायत भिजवाई गई थी, जांच का तो कोई नतीजा नहीं निकल रहा है लेकिन राजनीति दबाव के चलते जरूर सड़क को ठीक नहीं करवाया जा रहा है। अब इसके लिए आरटीआई में सूचना मांगी जा रही है ताकि हकीकत का खुलासा हो सके लेकिन सूचना अभी दिया जाना अपेक्षित बताया जा रहा है।