विधायक मनीष यादव की अनुशंसा पर पशु चिकित्सा उपकेंद्र चिकित्सालय में क्रमोन्नत

www.daylife.page 

शाहपुरा (जयपुर)। कांग्रेस विधायक मनीष यादव की अनुशंसा पर क्षेत्र के निंदौला पशु चिकित्सा उपकेंद्र को पशुचिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है । 

गोरतलब है कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में देवनगर (पुष्कर) अजमेर व मांदलिया (लाडपुरा) कोटा सहित 98 पशुचिकित्सा उपकेंद्रों को पशुचिकित्सालय में  क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी। बजट घोषणा के क्रम में विधायकों से अनुशंसा माँगी गई थी।

विधायक यादव के निजी सहायक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसरण में विधायक द्वारा प्रस्ताव भिजवाया गया था जिसके संदर्भ में क्षेत्र के निंदौला पशुचिकित्सा उपकेंद्र को पशुचिकितासालय में क्रमोन्नत किया गया है । निंदौला पशु चिकित्सा उपकेंद्र के पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने पर क्षेत्रवासियों को अपने पशुओं के इलाज के लिए राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियो में निंदौला के पशु चिकित्सा उपकेंद्र को पशुचिकित्सालय में कर्मोन्नत पर ख़ुशी की लहर है, साथ ही क्षेत्रवासियो ने विधायक का आभार जताया।