फिर पूर्व विधायक हुड़ला को मिली आग लगाकर जान से मारने की धमकी

पांच माह में चार बार अलग-अलग मोबाइलों से मिली जान से मारने की धमकी,पूर्व विधायक हुड़ला ने तीन बार दी पुलिस को रिपोर्ट,आज तक एक पर भी नही हुई कोई कार्रवाई

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर (दौसा)। महुवा से पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पूर्व विधायक द्वारा पिछले पांच माह में तीन बार पुलिस को लिखित में रिपोर्ट दे चुके है परन्तु पुलिस एक रिपोर्ट पर भी आज तक कोई ठोस कार्रवाई नही कर पाई है यही कारण रहा है कि धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्व विधायक हुड़ला दो दिन पूर्व मण्डावर पुलिस थाने पहुंचे और थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा को लिखित में रिपोर्ट देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। जहां पुलिस ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अभी तक मामले की जांच भी शुरू नही की गई उससे पहले एक और शख्स ने पूर्व विधायक हुड़ला के फोन पर कॉल कर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जान से मारने की धमकी दे दी गई। जिसको लेकर फिर पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला शनिवार को मण्डावर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को एक और रिपोर्ट दी गई। जहां पुलिस ने पूर्व विधायक हुड़ला की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर लिया गया है। 

पूर्व विधायक हुड़ला द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि 15 नवम्बर सायं करीब 6 बजकर 45 मिनट पर फोन नम्बर 946105####से मेरे फोन पर एक कॉल आया जिस पर करीब 35 सैकण्ड बात हुई। जिसके बाद पुन:इसी फोन से 6 बजकर 47 मिनट पर कॉल आया और मुझ को गंदी-गंदी गाली-गलौच करते हुए कहा कि तू किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ क्यों बोलता है वो तो मीणा समाज का मीन भगवान है,तब मैने उससे कहा कि मैं कब कह रहा हूं कि वो मीणा समाज का भगवान नही है मै तो उनका सम्मान करता हूं। तुम जैसे लोग मुझे कभी पेट्रोल डालकर आग लगाकर जान से मारने की तो कभी बन्दूक के छर्रो से उड़ाने की धमकी दे रहे हो। ऐसे लोगों ने ही डां.किरोड़ी लाल मीणा जी का सत्यानाश किया है,वरना वो आदमी एक दिन राजस्थान का मुख्यमंत्री बनता। 

मैने उससे आराम से बात की परन्तु मोबाइल नम्बर 946105#### धारक ने लगातार गंदी-गंदी गाली-गलौच जारी रखी और बार-बार घर से निकलते ही कभी गोली मारने की,तो कभी पेट्रोल डालकर आग लगाकर मर्डर करने की धमकी दे रहा है। पूर्व विधायक हुड़ला द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि पूर्व में भी मैने मण्डावर पुलिस थाने में परिवाद संख्या 39/24 एवं 44/24 दर्ज करवाया है। साथ ही रिपोर्ट में बताया कि मुझे बार-बार कॉल कर मेरा मर्डर करवाने की धमकी देने वाले व्यक्ति डां.किरोड़ी लाल मीणा जी का नाम काम में ले रहे है इसका तात्पर्य समझ नही आ रहा है कि मेरा मर्डर का षडय़ंत्र कौन कर रहा है। परन्तु मुझे मेरे राजनैतिक विरोधियों एवं उनके समर्थकों से मेरी जान को खतरा बना हुआ है। जिससे मेरी सुरक्षा बढ़ाकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनी है कि 25 जुलाई 2024 को भी एक फोन से पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद 13 सितम्बर को पूर्व विधायक हुड़ला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई। इसके बाद 13 नवम्बर को दो बार अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से छर्रे निकालकर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसकी 14 नवम्बर को पूर्व विधायक ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी गई। जिस पर भी पुलिस ने परिवाद दर्ज कर लिया गया है। पिछले पांच माह में पूर्व विधायक को धमकी मिलने के तीन परिवाद मण्डावर पुलिस थाने में दर्ज हो चुके है। लेकिन एक परिवाद पर भी आज तक कोई कार्रवाई नही हो पाई। जिसको लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।