जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के नेतृत्व में होटलइयर एवं टूरिज्म सेक्टर से जुड़े संगठनो की जीएसटी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सीजीएसटी आयुक्तालय डिवीजन द्वारा कार्यशाला का आयोजन सनराइज रिजॉर्ट दिल्ली रोड पर किया गया। इस अवसर के फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाधान के लिए निवेदन किया। टूरिज्म सेक्टर से CA विपुल मैंनी, संदीप गोगिया, अनिल कुमावत, नितिन अग्रवाल एवं नवल द्वारा बिना सुनवाई जीएसटी विभाग द्वारा जीएसटी निलंबन का मुद्दा, ओयो के मार्फत बुकिंग के कारण गलत जीएसटी नोटिस, जीएसटी विभाग द्वारा समय पर पत्रावली का जवाब ना देना, फेसबुक को भुगतान की गई राशि पर जीएसटी जैसे मुद्दे GST अधिकारियों के समक्ष रखे गए।
जीएसटी कमिश्नर श्रीमती रेणु दहिया एवं उनकी टेक्निकल टीम ने सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नोटिस से आप घबराएं नहीं बल्कि सही तथ्यों के साथ आप अपनी बात पेश करें निश्चित रूप से विभाग आपका सहयोग करेगा। इसके अलावा अगर व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर आप हमें समस्या बताएंगे उसके लिए हमेशा हम आपके लिए उपलब्ध हैं। इस अवसर रेनू दहिया ने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के सहयोग से टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हुए सदस्यों की तत्परता एवं सक्रियता के लिए फेडरेशन का आभार वक्त किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारिणी सदस्य.गोपी राम बुनकर, भंवर यादव, विपुल मनी, अनिल कुमावत पंकज जैन के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित रहे।