इंदौर। सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता ही वह गुण है जो आपकी उपलब्धियों और भविष्य की ऊँचाइयों को तय करता है। इसको जीवंत करते हुए, इंदौर की प्रतिष्ठित और देश की सबसे प्रॉमिसिंग पीआर कंपनी, पीआर 24x7, ने अपने गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा पूरी की। अपनी पहचान और विश्वसनीयता के पथ पर आगे बढ़ते हुए, पीआर 24x7 ने न केवल अपने क्लाइंट्स का भरोसा जीता, बल्कि अपने एम्प्लॉयीज़ को भी साथ लेकर चलने की अनोखी मिसाल पेश की है। यही कारण है कि आज यह कंपनी पूरे देश में एक अलग पहचान रखती है।
अपने प्रमोशन पर रोहित ढोलिया, असिस्टेंट मैनेजर- पीआर एंड मिडिया मॉनिटरिंग ने कहा, " कंपनी के साथ मेरा 5 साल का अनुभव प्रेरणादायक रहा है। यह प्रमोशन मेरे लिए बहुत गर्व का पल है। मैं पीआर 24x7 का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरी मेहनत को पहचाना। मैं अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाने का प्रयास करूँगा।"
इस मौके पर पीआर 24x7 के संस्थापक, अतुल मलिकराम ने कहा,"मेरा मानना है कि किसी भी कंपनी की सफलता उसके एम्प्लॉयीज़ की मेहनत और समर्पण पर निर्भर करती है। एम्प्लॉयीज़ किसी भी कंपनी की रीढ़ होते हैं, और उनके बिना कंपनी केवल एक ढांचा मात्र है। पीआर 24x7 में हुए सभी प्रमोशन्स न केवल एम्प्लॉयीज़ की नई जिम्मेदारियों की शुरुआत हैं, बल्कि कंपनी को विकास के नए आयाम तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी हैं।