मनोहरपुर (जयपुर)। हाजी शाहिद मौहम्मद हज कमेटी के सिनियर सदस्य ने बताया कि हज 2025 पर जाने वाले हज यात्रियों को हज की दूसरी किस्त जमा करने की तारिख सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा अब 6 जनवरी 2025 कर दी गई है अब जिन आज़मीने हज ने अपनी दूसरी किस्त जमा नहीं करा पाते हैं वो अब प्रत्येक आज़मीने हज को दूसरी किस्त प्रति आज़मीने हज को 1,42,000 रुपये 6 जनवरी तक जमा करा सकते है ओर उसकी रसीद स्टेट हज कमेटी के पते पर डाक के ज़रिए या खुद आकर जमा करा सकते हैं।
हज की दूसरी किस्त जमा कराने की आखरी तारिख 6 जनवरी 2025
www.daylife.page