मुस्लिम बच्चियों को स्टार्टअप व्यवसाय में भी आना चाहिए : नईम रब्बानी

फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाकर शिक्षा को बढ़ावा देना होगा : अमीन कायमखानी


www.daylife.page 

जयपुर। मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल, नाहरी का नाका, जयपुर, के तत्वाधान में आज सुबह 10.00 बजे से दोपहर एक बजे तक साइंस पार्क शास्त्री नगर के ऑडोटोरियम में तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि अशफाक हुसैन रिटायर्ड आई ए एस रहे कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट अतिथि सैयद अनवर शाह, अभिषेक सिद्ध (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी), नईम रब्बानी, शहजाद खान (आगाज फाउंडेशन), डॉ तनवीर, रजिया सुल्ताना, प्रिया खान, अमीन कायमखानी, शाहनवाज, अब्दुल रहीम, हाजी नवाब अली चिराणिया, मंसूर आलम, मसूद अख्तर व रियाज मोहम्मद आदि उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस में हाल ही में नवचयनित आर जे एस अधिकारी सना चौहान का सम्मान किया गया।

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशफाक हुसैन ने मुस्लिम समाज के बच्चे बच्चियों को उच्च शिक्षा हासिल करने एवं इनके अभिभावकों के साथ समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की बात कही। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता सैयद अनवर शाह ने की।

कॉन्फ्रेंस में सभी अतिथियों ने शिक्षा की महत्वपूर्णता पर जोर डाला। मुस्लिम समाज के बच्चे बच्चियों के ड्रॉपआउट पर चिंता व्यक्त की। कॉन्फ्रेंस में मदरसा जामिया के होनहार छात्र/छात्राओं का भी सम्मान किया गया।

मदरसा जामिया तय्यबा के संचालक कारी मोहम्मद इस्हाक ने कॉन्फ्रेंस में आगंतुक अतिथियों के साथ छात्र/छात्राओं व इनके अभिभावकों की गरिमा में उपस्थिति का आभार जताया।