शैरी रिसोर्ट के हाजी रशीद अहमद को मित्र मंडल ने सम्मानित किया

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मित्र मंडल सोसायटी मनोहरपुर के द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शैरी रिसोर्ट में किया गया जिसमे मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने अपने अपने अनुभवो को शेयर किया। 

इस दौरान कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार दयालु शैरी रिसोर्ट के मालिक हाजी रशीद अहमद द्वारा मित्र मंडल की सेवा करने के फलस्वरूप रशीद अहमद को सांफ़ा बंधवाकर और मालाएँ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मनोहरपुर नगरपालिका पार्षद व सोसायटी के संरक्षक रामेश्वरप्रसाद बुनकर, अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि एंव संचालक कमल मनोहर, पत्रकार बी एस बैनीवाल, पत्रकार परमेश्वर शर्मा, पत्रकार जाफ़र खान लोहानी, पत्रकार मोहम्मद फरमान पठान, किशन लाल जाजोरिया, हनुमान सहाय जाजोरिया, सन्दीप सिंह यादव, पूरन मल बुनकर, डाक सहायक शुभम कमल शर्मा, राजेन्द्र कुमार रैगर, लोकेश भार्गव, कैलाश चन्द्र ज्योतिषी, अब्दुल अजीज लोहानी, वरिष्ठ अध्यापक शौकीन अली खान, मोहनलाल जाजोरिया, मोहनलाल खातुमरिया आदि मौजूद थे।