नववर्ष पर सेठी परिवार ने सम्मेद शिखर की यात्रा की

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylifenews.in 

जयपुर। सेठी परिवार की ओर से निर्माण नगर आशीर्वाद अपार्टमेंट अजमेर रोड जयपुर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सांस्कृति मंत्री विशाल सेठी राजीव जैन कार्यक्रम संयोजक निर्मल जैन ने बताया कि अजमेर रोड निर्माण नगर आशीर्वाद अपार्टमेंट से कमल सेठी सुमन सेठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद करीब परिवार के 40 लोग रेलवे स्टेशन से सम्मेद शिखरजी के लिए ट्रेन से गये।  

सुनील जैन बताया कि सभी लोगों ने धार्मिक अंताक्षरी हाऊजी भजन आदि करके  कांता जैन बीना बूचरा शुभमगला काला की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में सम्मेद शिखरजी की वन्दना की और आस पास के तीर्थ स्थल के मन्दिरो दर्शन किए  तथा शांति विधान से पूजा की गई और भजन भक्ति से भगवान पार्श्वनाथ डांस करके सभी को विभूत कर दिया। इस अवसर पर विमल सेठी मंजु देवी इंदू देवी सुधीर सेठी चारु देवी शुभांगी सीमा जैन मेधावी रितेश जैन सुरभि अनन्त जैन कलिका अमिता जैन रेयन गोरवी परी अ्थ्व  पीहु मायशा ने सभी देशवासियों को नववर्ष पर शुभकामनाएं दी।