सांभर में क्षतिग्रस्त विद्युत खम्भों को निगम ने नहीं हटाए

 खुद की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा विद्युत निगम 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां के विद्युत निगम में सिस्टम का नकरापन कई सालों से बना हुआ है। खुद की संपत्ति की देखभाल करने के बजाय उल्टा आम जनता के लिए मुसीबत खड़ी करने का काम कर दे तो इससे ज्यादा और घोर लापरवाही नहीं देखी जा सकती, इस पर भी खास बात तो यह है कि जिन नेताओं के जिम्मे आम जनता की सहूलियत का ख्याल रखना और विकास के कदम उठाना होता है, उनका तो खुद का ही राजनीतिक सिस्टम ठप्प पड़ा है। ऐसे में सवाल यह उठा है कि सांभर शहर के अनेक गली मोहल्लों, सड़क के किनारे काफी संख्या में विद्युत के जर्जर पोल 80% से ज्यादा नीचे से डैमेज हो चुके हैं।  

कुछ गिरने के कगार पर हैं तो कुछ कभी भी गिर सकते हैं। यदि गंभीर हादसा होने पर जन हानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह यहां के अभियंताओं के संज्ञान में नहीं आ रहा है। पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, समाजसेवी राजेंद्र कश्यप, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुस्तकीम खान इन इन जर्जर पोलो को लेकर बेहद चिंतित है, कई दफा निगम के कार्मिकों और अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन लगता है इन अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण बात को भी इग्नोर कर दिया है। बता दें की अनेक खभों की स्थिति बेहद नाजुक है और कई पोल नगर पालिका की नालियों में फंसे हुए हैं और कई लोहे के खंभे जमीन से ऊपर लटक गए हैं, जिम्मेदार प्रशासन को चाहिए कि इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर आम जनता की सुरक्षा का माकूल इंतजाम करें।