www.daylife.page
टोंक। जिले के समरावता काण्ड के बाद जेल में बन्द नरेश मीणा व अन्य लोगो को रिहा कराने के लिए सरपंच संघ ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।
टोक शहर के एक निजी होटल में हुए सरंपच संघ की बैठक के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें संरपच संघ के जिलाध्यक्ष मुकेष मीणा ने बताया कि जेल में बन्द नेरष मीणा व अन्य लोगो को रिहा नही किया गया तो वह राजस्थान में बडा आन्दोलन करेगे। जिसके तहत आन्दोलन में राजस्थान, मध्यप्रदेष व अन्य जगहो से करीब एक लाख लागे आऐगे।
मुकेश मीणा ने बताया कि इस आन्दोलन हेतु 29 दिसम्बर को महापंचायत होगी, जिसके अन्तर्गत हाइवे जाम से लेकर कलेक्ट्रेट तक घेराव करेगे तथा वही यह आन्दोलन जयपुर में हुआ तो मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कर सकते है। उन्होने सरकार से नरेश मीणा व अन्य लोगो को रिहा करने और मालपुरा एसडीएम समेत अन्य दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की है, ऐसा नही करने पर सर्वसमाज सडको पर आन्दोलन करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक होटल में कोटा जाते हुए कांग्रेस नेंता प्रहलाद गुजंल से संरपच संघ जिलाध्यक्ष व अन्य लोगो से महापंचायत और उसके बाद आन्दोलन को लेकर चर्चा हुई ।