चुनाव एक साथ हो

www.daylife.page 

पूरे देश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए इससे चुनाव में होने वाले खर्च, समय व श्रम की बचत होगी। सुरक्षा बलों की नियुक्ति, अन्य सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति भी करनी पड़ती है इससे उनकी आवश्यक सेवाएं भी बाधित होती है। प्रचार-प्रसार के कारण सांप्रदायिक, धर्म और जाति के नाम पर बार-बार माहौल खराब नहीं होगा। नेताओं को उद्योगपतियों से काला धन मिलने की भी संभावना कम रहेगी। भ्रष्टाचार भी कम होगा। वोट के लालच में रेवड़िया भी कम बंटेगी। इसके साथ यह भी कानून बने की एक उम्मीदवार को दो जगह से टिकट नहीं दिए जाए। जीतने की स्थिति में एक पद छोड़ना पड़ता है और उसी जगह वापस चुनाव करना पड़ता है। एक जगह भी चुनाव करवाने के लिए उतनी ही व्यवस्था करनी पड़ती है। समय, श्रम व धन खर्च होता है। चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करके एक देश एक चुनाव को लागू किया जाए। 

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)।