भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में कार्निवल फिएस्टा



www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में कार्निवल फिएस्टा 2.0 - 2024  का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों, स्थानीय समुदाय के लोगों एवं विद्यालय के पूर्व छात्रों ने शिरकत कर कार्निवल को सफल बनाया।

कार्निवल फिएस्टा 2.0 - 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर जी (महापौर, नगर निगम ग्रेटर) के करकमलों द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आकर कार्निवल में चार चाँद लगा दिये। 

कार्निवल फिएस्टा 2.0 - 2024 में कई मजेदार गतिविधियां शामिल थी जिनमें 7 अप 7 डाउन खेल, मेच का ग्लास, लाइटिंग एरिना, भुज वायर, शूटिंग गैम आदि शामिल थे। सभी आयुवर्ग का खेल के प्रति रूझान देखते ही बनता था। दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार के झूलों ने सभी का मन मोह लिया। कार्निवल में आकर्षण का केन्द्र था टाइमलेस टैटूस एवं ट्रिंकेट ट्रेजर, जिसमें अधिकांश टैटूस बनाकर मेले में शिरकत करते नजर आए।

कार्निवल फिएस्टा 2.0 - 2024 का समां बांधा ”ऊर्जा बैण्ड“ ने, जिसके संगीत एवं बैण्ड पर लोग थिरकते नजर आए। विद्यालय द्वारा भी स्टेज पर कई प्रकार के खेल खिलवाए गए और विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए। कार्निवाल में स्वयंसेवी संस्था ‘उमंग’ द्वारा भी स्टॉल लगाई गई जिसमें विशिष्ट योग्यजन द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। दर्शकों द्वारा उनके प्रयासों की खूब सराहना की गई। 

कार्निवल फिएस्टा 2.0 - 2024 में ठण्डी-ठण्डी बयार के बीच फैलती गरमागरम पकवानों की सुगंध ने सभी को फूड स्टॉल पर जाने को विवश कर दिया। मेले में रोमिनोस पिज्जा, केश मोमोज, आगरा चाट सेंटर, इट ओ मीटर, चाय पर चर्चा, वैफी बाइट सहित अन्य कई स्टॉलों ने मन मोह लिया। 

कार्निवल फिएस्टा 2.0 - 2024 में लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें एलईडी टीवी, मिक्सर ग्राइण्डर, सूटकेस, डिनर सेट, प्रेशर कुकर आदि शामिल थे। प्राचार्या श्रीमती अजयश्री शर्मा के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।