नदियों को सुरक्षा देना पहली प्राथमिकता हो : मीणा

www.daylife.page 

थानागाजी। निकटवर्ती गांव गुवाडा भोपाला के महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मिडियम सिनियर सैकंडरी स्कूल में आज जीवन जतन यात्रा के तहत् विधालय में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पर्यावरणविद् राम भरोस मीणा ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि नदियों का बिगड़ता स्वरूप तथा इन्हें नष्ट करना व्यक्ति द्वारा स्वमं कों ख़तरे में डालने से कम नहीं है, नदियों के खत्म होने से जलवायु पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए नदियों को जीवन्त रखने को लेकर समाज तथा सरकार को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। इन्होंने बताया कि नदी कभी मरती नहीं है वो हमेशा जलदायनी बनकर भूगर्भ के जल स्तर को बनाए रखने का काम करतीं हैं लेकिन वर्तमान में विकासवादी विचारधाराओं के चलते छोटी नदियों को अवरूद्ध कर नष्ट किया जा रहा है जों चिंता का विषय बना हुआ है इसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ने से पारिस्थितिकी सिस्टम में बदलाव आ रहा है।

प्राचार्य सुरेश कुमार लाखिवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा कहा की बच्चों में पुस्तकों के ज्ञान के साथ व्यवहारिक तथा पर्यावरणीय ज्ञान भी होना जरूरी है, कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना के साथ प्रारम्भ की गई, अध्यापक देशराज गुर्जर, कालूराम शर्मा, कमलेश सैनी, पूरण मल सैनी, धर्मेन्द्र कुमार कारेल, सरिता शर्मा, अंगिता चौधरी, मुनेश सिंह चौहान, अमित यादव के साथ समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहा तथा देशराज गुर्जर द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए  समापन किया गया।