डिजिटल बाल मेला और कौन बनेगा बाल पार्षद कार्यक्रम का आयोजन
www.daylife.pageजयपुर। मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल में डिजिटल बाल मेला और नगर निगम हेरिटेज वार्ड नंबर 23 में "कौन बनेगा बाल पार्षद'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड 23 के पार्षद और डिजिटल बाल मेला की टीम मौजूद रही। हाजी नवाब अली ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम डिजिटल बाल मेला और नगर निगम हेरिटेज की तरफ से "कौन बनेगा बाल पार्षद'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बच्चों को साफ सफाई के बारे में भी बताया कि हमें गीला कचरा और सूखा कचरा कहां-कहां डालना है हमें कचरे के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करना है और मदरसा जामिया तय्यबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए सफाई के बारे में कहा की सफाई हमारे मजहब के हिसाब से भी आधा ईमान है। हम सबको सफाई के ऊपर बहुत ध्यान देना है उसके बाद में डिजिटल बाल मेला से ममता शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई जो साफ सफाई से रहना और गंदगी को दूर करना इन सब चीजों के बारे में बताया बच्चों के बाल मेले में आए हुए मेहमान पार्षद प्रतिनिधि हाजी नवाब अली बहादुर भाई प्रिया पारीक रियाज मोहम्मद और मदरसा जामिया तय्यबा की प्रिंसिपल परवीन बानो और सभी स्टाफ मौजूद रहा।