सआदत पवैलियन मैदान पर बनाए जा रहे सिटी पार्क का विरोध

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सआदत पवैलियन मैदान पर नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे सिटी पार्क के विरोध में कांग्रेस नेताओं व खेलप्रेमियों ने विरोध-प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से जो सिटी पार्क बनाने के दिए टेंडर का स्थानीय लोगों एवं खिलाडिय़ों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। तत्कालीन सभापति, कमिशनर पर बिना किसी भूमि के स्वामित्व की जांच पड़ताल किए कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए गए हैं। विधायक मद व नवाचार के तहत ढाई करोड़ रुपए की लागत से सिटी पार्क का निर्माण नगर परिषद की ओर से करवाया जा रहा है। 

मोहसीन रशीद सहित कई लोगों ने ज्ञापन में बताया कि उक्त भूमि पर वर्षों से खेल मैदान है एवं उक्त भूमि सआदत खेल मैदान के नाम से पंजीकृत हैए जो की महाविद्यालय के विद्यार्थियों के खेलने एवं सार्वजनिक खेल गतिविधियों के उपयोग में आती है। जिस पर किसी भी अन्य प्रकार का निर्माण या उसका उपयोग बदलना न्यायालय के आदेश के अवहेलना है। कलेक्टर ने मामले में नगर परिषद से रिपोर्ट मांगे जाने के साथ ही आवश्यक जांच करवाने की बात कही है।