सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

www.daylife.page 

जयपुर। सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल समूह की बस्सी (जयपुर) एवं कानोता (जयपुर) इकाइयों का सामूहिक वार्षिकोत्सव दमदार प्रस्तुतियों के साथ रविंद्र मंच पर धूम मचता रहा। 

इस अवसर स्कूली बच्चों ने सामूहिक नाट्य प्रस्तुतियां देकर खचाखच भरे सभागार में उपस्थित लोगों को तालियां बजाने एवं वह नाह कहने पर मजबूर कर दिया। विभिन्न ड्रेसों में चमकीले  बाल कलाकार अपने आप में बहुत ही सुन्दर लग रहे थे एवं उनके हाथों में नाट्य मनोरंजन के साथ दिए जाने वाले सन्देश की तख्तियां जो मोबाईल से बच्चों को बचाने एवं उसके असर को दर्शा रही थी। वार्षिकोत्सव में बैक ग्राउंड में चलती आधुनिक डिजिटल लाइटिंग एवं वॉइस ने चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम को काफी सराहा गया। वार्षिकोत्सव की तैयारी करवाने वाले ग्रुप को लोगों ने सराहा। 

संस्था सचिव आभा सिंह राजावत के अनुसार वार्षिकोत्सव में समूह की बस्सी एवं कानोता इकाई में अध्यनरत विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में कार्यक्रम में शरीक बच्चों को भी संस्था द्वारा विभिन्न श्रेणियां में लेकर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने छात्र जीवन के प्रसंग साझा किया। 

सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में संस्था के सूर्यतापी राजा दौलत सिंह (लालपुरा), रानी प्रेम कंवर सिंह (प्रिंसिपल मुख्य शाखा, संसार चंद्र रोड), डॉ. दिग्विजय सिंह-भुवनेश्वरी सिंह (जैतपुरा शाखा) एवं बस्सी व कानोता शाखा के विक्रम सिंह-आभा सिंह उपस्थित थे। जिन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार जताया।