टोंक की नबीला नजीर हसन को दीक्षांत समारोह में मिला स्वर्ण पदक

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक की होनहार छात्रा नबीला नजीर हसन को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दीक्षांत समारोह में खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रबंधन के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम. वोक.) में स्वर्ण पदक जीतकर टोंक का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि नबीला हसन एडवोकेट सैयद नजीर हसन की सुपुत्री है, जिन्होंने 35 वर्ष पूर्व 1989 में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में स्वर्ण पदक हासिल किया था। पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए नबीला हसन ने भी विश्व विख्यात यूनिवर्सिटी से गोल्ड मैडल जीता है। नाबीला की कामयाबी पर उसके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।