वेलफेयर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान का टोंक दौरा

www.daylife.page 

जयपुर। वक़ार अहमद ख़ान प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान का टोंक दौरा किया। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया टोंक के केडर के साथ मीटिंग हुई जिसमें आगामी नगर परिषद टोंक की तैयारियों पर बात हुई और यह तय किया गया कि लगभग 15 वार्डों में वेलफेयर पार्टी अपने प्रत्याशी मेदान में उतारेगी।  बड़े पैमाने पर लोगों से कांटेक्ट करके पार्टी का परिचय करके उनको पार्टी का सदस्य बनाने की मुहिम चलाई जायेगी। लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए पार्टी कार्यकर्ता भरपूर कार्य करेंगे,आइंदा एक पब्लिक मीटिंग टोंक शहर में पार्टी के परिचय के लिए रखी जायेगी। वार्डों में केम्पस आयोजित करके लोगों को आधार कार्ड बनवाने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने आदि कार्य करवाये जायेंगे। 

वार्डों में भी पब्लिक मीटिंग रखी जायेंगी, शहर में बाअसर लोगों से भी मुलाक़ातें करके पार्टी का परिचय कराया जायेगा। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया टोंक के अध्यक्ष के लिए सदस्यों से राय ली गई और राय आने के बाद  प्रदेशाध्यक्ष ने एक्टिव मेम्बर मुहम्मद नाज़िम ख़ान को टोंक का अध्यक्ष मनोनीत किया। जनवरी 2025 में मीटिंग रखकर टोंक के दूसरे मेम्बरान को पद दिये जायेंगे। मुहम्मद हनीफ़ जौहरी ज्वाइंट सैक्रैट्री भी प्रदेशाध्यक्ष के साथ दौरे पर रहे।