मोबाइल के पैर पसारने से खतरे बढ़े : रामजी लाल जांगिड

लेखक : रामजी लाल जांगिड 

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं विभिन्न मामलों के ज्ञाता

www.daylife.page 

अमरीका की मोटोरोला कम्पनी के इंजीनियर Martin Cooper ने मोबाइल फोन बनाकर 3 अप्रैल 1973 को पहली बार उसके जरिए बात की। इसे बाजार में उतारने में 11 साल लग गए। 1984 में इस कम्पनी ने Motorola Dyna TAC 8000X बाजार में उतारा। भारत में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)ने Mobile Radio Phone Service दिल्ली में 1 जनवरी 1987 से शुरू की थी। वर्ष 1994 में 22 अगस्त से भारत में मोबाइल सेवा शुरू कर दी गई। उस समय मोबाईल हैंडसेट 45000 रु में मिल रहा था और प्रति मिनट सेवा 17 रु. में उपलब्ध थी। 

31 जुलाई 1995 को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री ज्योति बसु ने मोबाइल हैंडसेट से तत्कालीन संचार मंत्री श्री सुखराम से पहली बार बात की। अगले वर्ष (1996) नोकिया कम्पनी ने Nokia 8110 बाज़ार में उतारा। केरल से सबसे पहले मोबाइल पर 17 सितम्बर 1996 को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले साहित्यकार थाकाजी शिव शंकर पिल्लई ने बात की थी।

इस समय भारत में मोबाइल हैंडसेट के 1 अरब 18 करोड़ खाते हैं। 60 करोड़ (600million) लोगों के पास स्मार्टफोन है। इंटरनेट का उपयोग 70 करोड़ (700million) उपभोक्ता कर रहे हैं। ज्यों ज्यों मोबाइल हैंडसेट लोगों के हाथों में आ रहे हैं, त्यों त्यों हिंसा, धोखाधड़ी, आतंकी घटनाएं और फिरौती की धमकियां बढ़ती जा रही हैं। इसे देखते हुए रिजर्व बैंक आफ इंडिया और कई मंत्रालयों ने नागरिकों को सावधान करने के लिए अभियान चलाए हैं। mobile के कुछ लाभ भी हुए हैं। प्रधानमंत्री जनधन आधार योजना में मोबाइल से ग्राहकों का बैंकों से जुड़ाव वर्ष 215 की तुलना में चार गुना बढ़ गया है। इनमें 55.6 प्रतिशत बैंक खाते महिलाओं के हैं। इससे लाभार्थियों के खातों में नकद राशि तुरंत जमा हो जाती है। मगर जो लोग मोबाइल चलाना नहीं जानते हैं, उनके बैंक खातों से जमा पूंजी तुरंत धोखाधड़ी से निकल भी जाती है। डिजिटल गिरफ्तारी डरा धमका कर पैसे ऐंठने का नया तरीका बन गया है। वर्ष 2021 की NielsenReport के अनुसार शहरों की तुलना में गांवों में ज्यादा बैंक खाते थे। पीड़ित उपभोक्ताओं को कानूनी सुरक्षा Information Technology Act 2000 और भारतीय न्याय संहिता 2024 में दी गई है। National Cyber Crime Reporting Portal भी बनाया गया है। मगर अभी भारत में Digital Safty Awarenes फैलाने की बहुत जरूरत है।