गवर्नमेंट स्कूल आरएसी बटालियन में जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल आरएसी बटालियन जयपुर ईस्ट जयपुर मेरा अधिकार संस्था की ओर से जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। वरिष्ठ अध्यापक सीमा शर्मा के नेतृत्व में संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से जनरल नॉलेज ट्रैफिक रूल्स पहेलियां हास्य कॉमेडी के माध्यम से हंसा हंसा कर प्रश्न पूछे विद्यालय प्रिंसिपल बेबी तबसुम ने प्रथम आदिल खान प्रवीण कुमार प्रजापत युवराज सिंह को गोल्ड मेडल पहनकर सम्मानित किया। द्वितीय आदित्य जैनुयल शबनूर खान दिलशाद को मोमेंटो व विशेष पुरस्कार पैन देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य बेबी तबस्सुम ने कहा कि बच्चों के लिए लाभदायक है वास्तव में बच्चों को अपने पर्यटन स्थल राजनीति के बारे में बड़े अच्छे से जाना इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।