जयपुर। आज राज्य अधिवक्ता संघ द्वारा देवेंद्र मोहन माथुर, अध्यक्ष- जिला उपभोक्ता आयोग को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर “कंज्यूमर केयर अवार्ड“ मिलने के उपलक्ष्य मैं सम्मानित किया। यह पुरस्कार उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र मैं उल्लेखनीय कार्य करने व उपभोक्ता मामलों के त्वरित निष्पादन के लिये दिया गया। सम्मान हेतु राज्य अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता विनय कांत सक्सेना, दीपक जग्गा, शीला हरवानी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
राज्य अधिवक्ता संघ द्वारा देवेंद्र मोहन माथुर का सम्मान
www.daylife.page