राजस्थान गऊ सेवा समिति ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान गौ सेवा समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश में संचारित पंजीकृत गौशालयों की निम्नलिखित मांगों पर आदेश फॉर्म दिया जाए तथा गौ माता को राज्य माता घोषित किया जाए। पंजीकृत गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को वर्ष भर के लिए सहायता राष्ट्रीय प्रधान की जाए तथा प्रदेश में घोषित गोचर चारागाह वन पहाड़ों की भूमियों पर वंश के लिए चलने हेतु सुरक्षित रखा जाए तथा गौशालाओं से संबंधित मांगे न्याय उचित एवं गोवंश के संरक्षण के लिए आवश्यक है आदेश करवरकर अनुग्रहित करें। इस अवसर पर आशु विजय, राकेश चौधरी, इंद्रजीत सिंह, कुशल सैनी, मोनू, गुर्जर, सुरेश, विजय, जगदीश,भोजू, जानकी देवी, मनोहर देवी, बजरंग लाल, रामकिशन, रोहिताश कुमावत, महावीर, प्रकाश, हनुमान, धर्म सिंह, पोखर आदि  मौजूद रहे।