हरे कृष्णा इंटनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस डे

www.daylife.page 

जयपुर। मानसरोवर धोलाई स्थित हरे कृष्णा इंटनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोंल्लास से मनाया गया। 

इस अवसर पर सांता क्लॉज बनी शालू चड्डा ने सभी बच्चों को उपहार स्वरुप गिफ्ट दिए। अनुष्का सक्सैना ने रेनडियर व क्रिसमस ट्री सहित इग्लू, स्नोमैन, स्टेज बनाकर जीवंत स्वरुप दिया। 

मेघा, आन्तरा, पूनम, सोनल, भुवनेश्वरी, निधि, प्रियंका, संगीता, दीप्ती, मंजू ने मिलकर जिंगल बैल, जिंगल बैल... सॉन्ग गाया।  सभी बच्चे सांता का रूप बनकर आये। प्रिंसीपल नीलम सक्सैना ने सभी टीचर्स व पेरेंट्स का आभार व्यक्त किया।