www.daylife.page
जयपुर। सहायता द्वारा CMS फाउंडेशन के सहयोग से CSR गतिविधियों के तहत चेयरपर्सन पद्मा श्री डॉ माया टंडन के नेत्रत्व मे मनीष सी सै स्कूल, जोडल हरमाडा, गायत्री नगर मे विद्यार्थियो को जीवन रक्षा प्रणाली मे प्रशिक्षित करने के लिए 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहायता संस्था के सीईओ मनीष संचेती द्वारा घायल की संभाल हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बातें साझा की गई। इस दौरान बताया की अगर दुर्घटना हो जाए तो आप पीड़ित के घरवालों को तुरंत संपर्क कर उन्हें घायल की स्थिति के बारे में बताकर बुला सकते है इसके लिए हमें अपने मोबाइल की लॉक स्क्रिन पर कम से कम 3 In Case of Emergency नंबर लिखकर डालने चाहिए। तत्पश्चात उदयवीर सिंह ने विद्यार्थियों को दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित की जीवन रक्षा से सम्बंधित उपायों जैसे CPR व Compression Only Life Support (कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट) यानि (COLS), विद्यार्थी मौके पर ही कैसे घायल की स्थिति का आंकलन करें, यदि घायल बेहोश है तो उसको 90 डिग्री की करवट पर “Log Roll” की स्थिति में अस्पताल पहुंचाए एवं सभी आपातकालीन सुविधाओं के नंबर जैसे कि 112, 108, 104 पर संपर्क करके एंबुलेंस को बुलाकर मदद ली जा सकती है साथ ही राजमार्ग पर एंबुलेंस बुलाने के लिए 1033 नंबर का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान सहायता के रिसोर्स पर्सन रमेश डूडी भी मौजूद थे। इस मौके पर विद्यार्थियों के सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा से सम्बंधित जानकारी का प्रशिक्षण पूर्व व पश्चात का आंकलन करने के लिए प्रश्नोतारी भी भरवाई गयी तथा उन्हें संस्था की और से एक लघु फिल्म “आखिर कब तक” दिखाई गयी जिसमें इस प्रशिक्षण का व्यवहारिक चित्रण था।
संस्था की ओर से विद्यालय को मेडी-किट एवं प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए।