वक्फ सम्पति में हाफिज लुकमान बने उपाध्यक्ष
जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। वक़्फ़ सम्पत्ति बचाओ विंग (इकाई) धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ शब्बीर ख़ान (सरकार) एवं संस्था के संरक्षक ऐडवोकेट असगर खान के निर्देयशानुसार प्रदेश महामंत्री मो.असलम खान और रियाज़ मोहम्मद ने हाफिज लुकमान पुत्र जनाब इशाक को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता हैं एवं कौम की खिदमतगार के रुप कार्य करने का काम करते रहेंगे आप को जिम्मेदारी दी गई है। मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है की आप इस पद का  निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।