www.daylife.page
वर्तमान समय में सबसे चिंताजनक विषय यह है कि साइबर अपराध में बढ़ोतरी हो रही है और यह एक ऐसा जाल है सरकार चाहते हुए भी इसे रोक नहीं पा रही है। ठगी के साथ-साथ अब नेट पर उपलब्ध फोटो को भी एडिट करके जोड़ दिया जाता है और फिर वायरल करने की धमकी देकर पैसा वसूलते हैं। बैंक व मोबाइल कंपनियों को प्रतिबद्ध किया जा सकता है। किसी भी बैंक में खाता खुलवाने या मोबाइल कंपनियों द्वारा सिम देने पर शारीरिक वेरीफिकेशन किया जाए। मोबाइल कंपनियों को प्रतिबद्ध किया जाए एक व्यक्ति के नाम से एक ही सिम जारी की जाए। अपराधी को आसानी से नहीं ढूंढा जा सकता। अगर पकड़ लिया तो जमानती अपराध होने की वजह से जमानत लेकर बाहर खुले में आराम से घूमते रहते हैं।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।