आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार की ओर से ख्वाजा साहब को चादर पेश

www.daylife.page 

नई दिल्ली। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (ख्वाजा गरीब नवाज़) के 813वें उर्स के पावन अवसर पर, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी चादर पेश की गई। यह चादर ख्वाजा गरीब नवाज़ की शिक्षाओं के प्रति सम्मान और सर्वधर्म समभाव के प्रतीक के रूप में पेश की जाती है।

अजमेर रवाना हुई चादर

इस अवसर पर चादर को दिल्ली में आयोजित एक प्रार्थना सभा के बाद, विशेष तौर पर अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया गया। इस चादर को डॉक्टर इमरान चौधरी और इरफान के नेतृत्व में अजमेर ले जाया गया।

एकता और भाईचारे का संदेश

इस अवसर पर इंद्रेश कुमार ने कहा, “ख्वाजा गरीब नवाज़ की शिक्षाएं हमें मानवता, प्रेम, और शांति का संदेश देती हैं। यह चादर पेश करने की परंपरा सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रतीक है।”

मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और ख्वाजा गरीब नवाज़ की शिक्षाओं का स्मरण किया।

प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग शामिल हुए, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली।

चादर पेश करने की रस्म को महिलाओं और पुरुषों दोनों ने समान रूप से निभाया, जो समाज में एकता और समानता को दर्शाता है।

पूर्व राज्य मंत्री व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी ने ख्वाजा गरीब नवाज़ के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश फैलाने वाले महान संत थे।

समाप्ति

कार्यक्रम का समापन विश्व शांति और मानवता की समृद्धि के लिए प्रार्थना के साथ हुआ। अजमेर शरीफ में चादर पेश करने का यह आयोजन हर वर्ष देशभर के लोगों को जोड़ने और प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में राष्ट्रीय संयोजक रेशमा हुसैन, क्षेत्रीय सहसंयोजक इरशाद अली कोटा संभाग संयोजक एहसान अंसारी जयपुर जिला सहसंयोजक अजीज खान जिला सहसंयोजक  निजामुद्दीन अब्बासी मौजूद रहे। (प्रेसनोट)