आयुर्वेद विशेषज्ञों ने अग्निसार सूत्र के फायदे बताए

 नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 300 का स्वास्थ्य परीक्षण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। नीना स्मृति संस्थान नलू द्वारा प्रथम विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नलू (किशनगढ़) के परिसर में किया गया  जिसमें आसपास के ग्रामवासियों की निःशुल्क जांच व उपचार किया गया एवं दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में राजस्थान डेंटल कालेज व हास्पिटल के डॉ प्रयास जोशी एवं टीम, स्वास्तिक मल्टीस्पेशलिटी की डॉ भानवी गुम्बर एवं टीम द्वारा नेत्र जांच एवं मार्बल सिटी हास्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा सिंह ठाकुर, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ मृदुल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहिलसिंह कक्कड़ ने अपनी सेवाएं दी। 

आयुर्वेद विशेषज्ञो में जयनारायण हास्पिटल जोएस राजावत ने अग्निसार सूत्र तथा गिरधारीलाल शर्मा एवं मुकेश शर्मा ने अपनी विभिन्न रोगों के सम्बन्ध में चिकित्सीय सेवाएं दी। क्षार सूत्र चिकित्सा सेवाएं दी। फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ गरिमा राठौड़ ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर में लगभग 300 मरीजों की जांच व उपचार किया गया एंव ग्राम नलू के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतिभागियों एवं शाला के मेघावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। शिविर के समापन में संयुक्त निदेशक डॉ सम्पत सिंह जोधा एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सर्वज्ञ चतुर्वेदी व पंचायत समिति सदस्य, प्रतिनिधि संरपच ग्राम पंचायत नलू, सहकारी समिति नलू के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ व उपप्राचार्य रा.उ.मा.वि. नलू ने भी हिस्सा लिया।

शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं का ब्लड ग्रुप की भी स्वास्थ्य क्रेन्द्र के इंचार्ज हीरालाल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर शाला में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 तक 93 छात्र-छात्राओं को स्वेटर तथा टूथपेस्ट एवं बुश भी इस संस्थान द्वारा प्रदान किया । श्रीमती नीना कंवर के जीवन परिचय तथा मौसमी बीमारियों एवं उनके बचाव पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। शिविर संयोजक सांभर के एडवोकेट शिवराजसिंह राठौड़ ने अंत में सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।