विश्वकर्मा थाने में वाहन नीलामी 24 फरवरी को

www.daylife.page 

जयपुर, 19 फरवरी। विश्वकर्मा पुलिस थाने में 24 फरवरी को वाहन नीलामी होगी। नीलामी  शर्तों की जानकारी कार्यालय समय में थाने से ली जा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पश्चिम) के आदेश द्वारा गठित कमेटी को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, क्र.म. 07, जयपुर महानगर प्रथम ने अपने निर्णय में पुलिस थाना विश्वकर्मा में धारा 102 सीआरपीसी में मद संख्या 479/08, 848/13, 649/13, 886/15 व 604/19 में जप्त वाहनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया है। इस आदेश की पालना में दिनांक 24 फरवरी को नीलामी की जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त अशोक चौहान ने बताया कि इन वाहनों में 1 —1 सुजुकी दो पहिया, ट्रक व  स्कूटी तथा 2 हीरो होण्डा दो पहिया हैं।