यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय यूनानी दिवस मनाया

www.daylife.page 

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय यूनानी दिवस समारोह का आयोजन निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान, प्रताप नगर, जयपुर में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय यूनानी दिवस हकीम अजमल खान की जयंती पर मनाया जाता है। 

इस अवसर पर निदेशक डॉ मनमोहन खींची द्वारा हकीम अजमल खान व यूनानी जनक हकीम बुकरात का माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की गई। 

निदेशक डॉ मनमोहन खींची, अतिरिक्त निदेशक डॉ शौकत अली, उपनिदेशक डॉ हनुमान प्रसाद, डॉ ओमप्रकाश बसवाल, डॉ महमूद अहसन, सहायक निदेशक डॉ देवेंद्र कुमार राजौरा, डा हरनाथ सिंह गोरा, औषधि निरीक्षक डॉ विजय कुमार सांवरिया आदि ने हकीम अजमल खां व यूनानी जनक हकीम बुकरात की जीवन शैली पर प्रकाश डाला एवं यूनानी के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों व चिकित्सा पर विस्तार से चर्चा की गई। 

निदेशक द्वारा यूनानी चिकित्सा के सिद्धांतों को अपनी जीवन शैली में अपने व यूनानी चिकित्सा आमजन को लाभांवित करने हेतु सभी यूनानी चिकित्सकों को प्रेरित किया व यूनानी चिकित्सा पद्धति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास दिलाया। जिससे आमजन को यूनानी चिकित्सा पद्धति का पूर्ण लाभ मिल सके।