चोरियों पर अंकुश नही लगने पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। जिले में हो रही चोरियों को लेकर व्यापार मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को ज्ञापन सौपा। 

व्यापार महांसघ द्वारा जिले में हो रही आये दिन चोरियो को लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टोक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि जिले में आए दिन लाखों की चोरियां हो रही और मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी आरोपी पकडा नही गया है। जिससे व्यापार करना कठिन सा हो गया है। उन्होने कहां कि 9 फरवरी की रात को 40 लाख से अधिक के मोबाईल व अन्य सामान चोरी हुआ था, जिसका आज तक भी खुलासा नही हो पा रहा है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। जिस हेतु व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं।