ज्ञानेन्द्र रावत आईटीएससीएसआरसी के उपाध्यक्ष बनाये गये

www.daylife.page 

नयी दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं ख्यात पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को इंडियन ट्राइबल सोसाइटी कम्यूनिकेशन सिस्टम रिसर्च सेंटर का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  बनाया गया है। इसके साथ ही इंदौर, मध्य प्रदेश की डा. भावना पाठक को संयोजक और तेलंगाना के टी वी पत्रकार रोहित विश्व कर्मा को समन्वयक बनाया गया है। गौरतलब है यह रिसर्च सेंटर आदिवासियों के परंपरागत संपर्क स्रोतों, उनके सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मान्य विधियों के उन्नयन एवं व्यावहारिक रीतियों-नीतियों पर शोध एवं अध्ययन का कार्य संपादित तथा प्रोत्साहित करेगी। यह जानकारी केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद और भारतीय जन संचार संस्थान के संस्थापक डा. रामजी लाल जांगिड ने दी है।