जयपुर। राज्य अधिवक्ता संघ द्वारा उत्कृष्ट कम्युनिटी सर्विस के लिए मानसरोवर ए सी पी आदित्य काकड़े, वर्तमान वरुणपथ थाना इंचार्ज राजेंद्र गोदारा व थाना इंचार्ज अमित शर्मा के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के ज्येष्ठ अधिवक्ता राजेश काला को भी शॉल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। राज्य अधिवक्ता संघ के सचिव व अधिवक्ता विनय कांत सक्सेना ने बताया कि पिछले दिनों मानसरोवर क्षेत्र के थानों में चोरी हुए लगभग 500 मोबाइल रिकवर किए गए। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम से संबंधित भी बहुत से केस सोल्व हुए। अधिवक्ता राजेश काला ने भी समाज के लिए कई कार्य किये तथा जैन समाज में भी कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त है। इन सभी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ही “कम्युनिटी सर्विस अवार्ड“ से सम्मानित किया गया।
“कम्युनिटी सर्विस अवार्ड“ से सम्मानित किया
www.daylife.page