आदर्श विद्या मंदिर चंदलाई में दिमाग लगाओ इनाम जीतो क्विज

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page                       

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर चंदलाई में दिमाग लगाओ इनाम जीतो क्विज प्रतियोगिता की गई संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर पहेलियां वर्ग जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी संबंधित प्रश्न पूछे। जिसमें सही जवाब वंश यादव विद्यालय में परचम लहराया प्रवीण जांगिड़ मनदीप कुचेनिया अंकित योगी तनवी शर्मा शिवानी सैनी भावना योगी अवनिका उचेनिया तनुष्का बलाई विजेता रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहां की ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए। इस मौक़े घनश्याम शर्मा श्याम सुंदर पारीक सुनीता खींची गुड्डी शर्मा निकिता जैन निरंजन शर्मा आदि समाज स्टाफ मौजूद रहे।