www.daylife.page
जयपुर। महिलाओं को आत्मरक्षा के क्रम में प्रोत्साहित करते हुए इस खेल में बलवती, पारंगत बनाने के उद्देश्य को लेकर जयपुर में अनंतानंत स्पोर्ट्स द्वारा कुराश लीग का आयोजन किया गया।
यह कुराश खेल के संवर्द्धन व बढ़ोतरी के साथ महिलाओं में इसके प्रसार को बढ़ाने के लिए भी आयोजित करवाया गया ताकि महिलाओं में आत्मरक्षा के लेकर ओर अधिक सजगता का गठन हो सके।
इसमें सभी प्रतिभागियों ने निःशुल्क लीग में भाग लिया, कड़े मुकाबले में विजेता खिलाड़ी को अनंतानंत स्पोर्ट्स की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एन के ज्वेलर्स व हिमालय नव संचार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस लीग में पवन कुमार शर्मा, ओम प्रकाश निर्वाण, अजय जावा, नवल सिंह रूदियाल ने तकनीकी भूमिका निभाई।