नई दिल्ली। हंसराज कालेज में वार्षिक उत्सव होने के कारण हमने अपना स्वागत समारोह शनिवार 29 मार्च 2025 को ही दोपहर 12.30 बजे से हंसराज कालेज के बजाय दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में ही स्थित दौलतराम महिला कालेज (मौरिस नगर चौक पर) में करने का फैसला किया है। इसके साथ ही श्रीराम कॉलेज आफ कामर्स और आगे रिंग रोड पर जी.टी.बी. खालसा कालेज है। इसका रास्ता मेट्रो के दिल्ली विश्वविद्यालय स्टेशन के ठीक सामने है। रिंग रोड से पैदल या रिक्शे से आ सकते हैं।
कमला नगर की तरफ से भी सीधी सड़क आती है। कार पार्किंग वाले दरवाजे पर समारोह का बैनर लगा होगा। वहीं अतिथियों का रजिस्ट्रेशन होगा और ड्राइवरों को खाने का टोकन मिलेगा। किसी भी और जानकारी के लिए दिनेश वल्स, संयोजक, राष्ट्रीय स्वागत समारोह समिति मोबाइल न. 9560197381 से सम्पर्क करें। नया निमंत्रण पत्र अलग से जारी कर रहे हैं। यह जानकारी प्रो. (डा.) रामजीलाल जांगिड ने दी।