रोजे से रूहानी ख़ुशी के साथ बुराइयों से भी छुटकारा मिलता है : नदीम पठान

पठान सभी के सुख-दुख में हमेशा तैयार रहते हैं 

नदीम पठान
www.daylife.page 

आंधी/मनोहरपुर (जयपुर)। शेर की तरह दिखने वाले, चिता की तरह चलने वाले, सोच को बहुत बुलंद रखने वाले, कम उम्र में ही अच्छी लोकप्रियता हासिल करने वाले, दिनों दिन प्रगति और तरक्की करने वाले जिसे सभी लोग प्रेम करते है उनके मधुर व्यवहार से खुश होकर उनके दुश्मन भी उन्हें दुआए देते है। हम बात कर रहे है आंधी के नदीम खान पठान (युवा कांग्रेस नेता) की इनका नाम व दबदबा इतना है कि राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी इनको बड़ा ही आदर मान सम्मान देते है। 

वाकई में वे खुद के समाज के लिए तो समर्पित और समर्पण है ही दूसरे अन्य समाज के भी सुख-दुख में हमेशा खड़े मिलते हैं। 

नदीम पठान ने रोजे के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि रोजा अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ प्यासे,भूखे और गरीबो की मदद करने के लिए प्रेरित भी करता है  लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि रोजा रखने से शुगर कंट्रोल रहती है, दिल की घबराहट दूर हो जाती है, सभी प्रकार की टेंशन ख़त्म हो जाती है, पेट की सफ़ाई हो जाती है, पूरे जिस्म की नसों की ऊपर से लेकर नीचे तक सफ़ाई हो जाती है सभी प्रकार की बीमारियों का खात्मा हो जाता है दिल खुशियों में झूम उठता है मन भी खुश रहता है पूरे जिस्म में ताज़गी आ जाती है जैसे बुढापा भाग जाता है और जवानी आ जाती है। 

पठान ने कहा कि रोजेदार अपने सब्र के दम पर अपने ख़ुदा को राजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि रोजा रखने से शरीर का रोम रोम ख़ुश हो जाता है इसके बाद जीने का मजा दुगना हो जाता है। उन्होंने कहा कि जापानी वैज्ञानिकों व डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि एक साल में लगभग 20 से 25 दिन तक लगातार 10 से 12 घण्टे जो भूखा रहेगा उसका स्वास्थ्य फिट रहेगा। 

उन्होंने कहा कि आम दिनों में जब नमाजी जमात के साथ नमाज पढ़ता है तो उसको 3 करोड़ 35 लाख 54 हजार 432 नेकियां नमाजी के नामा ए आमाल में जमा हो जाती है। 

अब इधर रोजे में एक नेकी के बदले में 70 नेकिया मिलती है तो 2 अरब 74 करोड़ 8 लाख 10 हजार 240 कमोवेश नेकिया मिलती है। अगर पांच वक्त की नमाज पढ़ता है तो 11 खरब 7 अरब 44 लाख 5 हजार 120 नेकियां मिलती है। 

इसी प्रकार आम दिनों में जब नमाजी गश्त करता है तो 49 करोड़ नेकिया मिलती है अगर रोज़ो में ग्रस्त करता है तो एक नेकी के बदले में 70 नेकियां के हिसाब से 34 अरब 300 करोड़ ने किया कमोबेश मिलती है।