राजस्थान ब्राह्मण महासभा का फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड इकाई, शास्त्री नगर द्वारा सेक्टर 4, विद्याधर नगर स्थित गौड़ ब्राह्मण महासभा के समाजोपयोगी भवन में फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। 

इस अवसर पर समाज की काफी महिलाएं एवं पुरुषों ने फूलों की होली खेली एवं श्री कृष्ण राधा को रिझाने के लिए भजन गायन एवं नृत्य किया गया तथा समाज में समानता, प्रेम भाव एवं एकता का सन्देश दिया।  

राजस्थान ब्राह्मण महासभा शीर्ष संस्था के अध्यक्ष केसरी चंद भंवर लाल शर्मा ने खंड इकाई अध्यक्ष एस के शर्मा, संजीव गौड़, विनय जोशी, राहुल शर्मा, अनिल पारीक, वैद्य राजेश शर्मा, पी.डी. शर्मा उपाध्यक्ष महानगर,  तेजपाल शर्मा एवं सत्यनारायण शर्मा उद्योगपति तथा उपस्थित महिलाओं एवं समाज के बन्धुवरों को सुन्दर एवं प्रशंसनीय आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर महंत कैलाश गौड़ की गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके भजन गायन से सभी ने आध्यात्मिक आनंद लिया।