अनम नाज़ ने स्कूल किट, बैग, किताबें, पेन्सिल वितरित किये


www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर पिंकसिटी की नूर इण्डिया फाउंडेशन की प्रेसिडेंट अनम नाज़ पुत्री हनीफ खान निवासी एम.आई. रोड़, जयपुर ने जयपुर से लेकर विदेशों तक अपना व  देश का नाम किया है, जैसे मलेशिया, हॉंग कॉंग, सिंगापुर, अफ्रिका, दुबई आदि  तथा इन्होनें जयपुर शहर के पांच से दसस्कूलों को गॉड ले रखा है तथा स्कूलों बच्चों स्कूल किट जैसे बैग, किताबें, पेन्सिल आदि वितरित किये। 

इन्होनें दुबई, इण्डिया और अफ्रिका में नगीने स्टोन का व्यवसाय खोल रखा है। इन्होंने नूर इण्डिया फाउण्डेशन संस्था के माध्यम से समाज के निर्बल, कमजोर, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक किया है व उनकी आर्थिक मदद की है। अनम नाज़ नूर इण्डिया फाउण्डेशन की प्रसिडेंट है और Women Harassment Committee राजस्थान सरकार की मेम्बर हैं और नूर इण्डिया फाउण्डेशन जो कि  इनकी स्व. माता जी को समर्पित करती हैं क्योंकि नूर इनकी माता जी का नाम है ओर इस माह रमजान में इफ्तार व खाने पीने का इन्तेजाम भी किया है तथा इनके  पिता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह सहयोगी हैं।