www.daylife.page
जयपुर। वर्गों सांस्कृतिक संस्था एवं श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
वर्गो सांस्कृतिक संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि विद्यालय परिवार ने मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मोन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर ही नहीं बल्कि हमारे देश की संस्कृति शांति और मानवता के मूल्य पर भी हमला है। विद्यालय के मानद मंत्री रजनीकांत पटेल ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की शोक संतप्त परिवार के साथ विद्यालय परिवार की पूरी संवेदना है। इस अवसर पर विद्यालय के गणमान्य सदस्य एवं समाजसेवी कृष्णदास बाबू भी उपस्थित रहे।