जावेद कुरैशी के नेतृत्व में पाकिस्तान के झंडे जलाकर विरोध दर्ज किया

स्टैचू सर्किल पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने भाग लिया 
www.daylife.page 

जयपुर। पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में भाजपा नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी के नेतृत्व में शुक्रवार को स्टैचू सर्किल पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने घटना पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तान के झंडे जलाए। मुस्लिम युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पाकिस्तान पर घर में घुसकर आक्रमण करने की पुरजोर अपील की। उन्होंने POK को भी वापस लाने की मांग की। 

इस अवसर पर जावेद कुरैशी ने कहा कि जो लोग भारत के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनको भारत का आम राष्ट्रवादी मुस्लिम कामयाब नहीं होने देगा और हम सब हमारे हिंदू भाइयों और भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े रहेंगे।  

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, भाजपा नेता मेहबूब कुरैशी, शकील खान, समाजसेवी अकरम राजा, कबीर, सलमान, वसीम, इस्लामुद्दीन, यूनुस मौलाना आदि उपस्थित थे।