स्व. डॉ. सत्यनारायण सिंह (रि आईएस) की स्मृति में निः शुल्क चिकित्सा शिविर

www.daylife.page 

जयपुर। स्वच्छ नगर संस्था, जयपुर क तत्वावधान में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रहे   स्व. डॉ. सत्यनारायण सिंह (रिटायर्ड आईएस) की स्मृति में स्वच्छ नगर संस्था, जयपुर के सौजन्य से 27 अप्रेेल को शुभ होस्पीटल, प्रिंस रोड, विद्युत नगर, अजमेर रोड़ जयपुर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोेजन किया गया। 

इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वन्दना गर्ग,के अतिरिक्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर खूंटेटा, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.मोनिका श्रीवास्तव, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता खूंटेटा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजय राजपुरोहित ने अपनी निःशुल्क सेवायें दी। 

डॉ.सत्यनारायण सिंह के ज्येष्ठ सुपुत्र डा. रिपुन्जय सिंह अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ने बताया कि इस शिविर में करीब 100 मरीजों की निशुल्क जॉच एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया। समस्त ओपीडी परामर्श फ्री रहा तथा समस्त जांचों पर 10 प्रतिशत की छूट दी गई।

शिविर में स्वच्छ नगर संस्था, जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रिपुन्जय सिंह एवं अन्य सदस्य राधेश्याम उपाध्याय, हेमन्त शर्मा, विजेन्द्र मिश्रा एव बिरेन्द्र शर्मा आदि तथा शुभ हॉस्पीटल के कर्मचारियों ने उपस्थित रह कर आगन्तुक मरीजों का स्वागत किया तथा उनको चिकित्सा परामर्श में सहयोग किया। (प्रेस-नोट)