जयपुर। नृत्यांशी कला सोसायटी महिलाओं के सम्मान और उनकी शक्ति को समर्पित नृत्य नाटिका "नारी रो कल आज" के पोस्टर का भव्य विमोचन आज
शशिशंकर मंच, गोपालपुरा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चित्रांशु श्रीवास्ताव,अरबाज खान,सविता चौधरी, आकाश मीना,नोवा, मीनाक्षी पाटोदिया, दिवा चौधरी, जतिन जावड़ा, वोनेश शर्मा, नितेश बलोदा,खुशी चौधरी, उत्कर्ष दाधीच, बरखा सोनी, गौरीका छोलक, प्रियंशा, सुलेखा सैनी, नृत्यांशी श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, आराध्या कौशिक, फिओना गुप्ता, ग्रेसी पंत, हितैषी दियालानी, स्वाति डाबला, चैतन्या, गजेंद्र सिंह एवं शुभ विचार के संस्थापक जितेंद्र शर्मा, और मीरा चेरिटेबल ट्रस्ट से आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया नृत्य प्रेमी, ब्लैक स्पैरो से अनीता श्रीवास्तव और नृत्यांशी कला सोसायटी के अन्य सभी कलाकार उपस्थित रहे।
इस नृत्य नाटिका का लेखन,रचयिता ,निर्देशन प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक बृज किशोर श्रीवास्तव द्वारा किया गया है, और इसमें महिलाओं के संघर्ष, आत्मनिर्भरता और सामाजिक योगदान की झलक देखने को मिलेगी।
संस्था की अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव ने कहा, यह नाटिका समाज में नारी के महत्व को दर्शाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी और नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी। नृत्यांशी कला सोसायटी द्वारा आयोजित यह नृत्य नाटिका आगामी 11 अप्रैल 2025 को आर ए पोद्दार आडिटोरियम राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंचित की जाएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक दर्शकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।