वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया ने वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

www.daylife.page 

जयपुर। भारत सरकार के द्वारा वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 प्रस्तुत करने तथा उसे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने के बाद उत्पन्न स्थिति और वक़्फ़ की प्रासंगिकता के परिदृश्य में वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 विषय पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव शीमा मोहसिन, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद, जयपुर शहर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ुद्दीन ज़ोरावर ने अपने विचारों से उपस्थित संवाददाताओं को सम्बोधित किया। 

प्रेस काॅन्फ्रेन्स जयपुर के ग्रांड इंडियाना रेस्टोरेंट में की गई जिसमें उनके संगठनों के लोगों ने भी शिरकत की जिनमें हाफिज मंजूर, लतीफ़ आरको आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आखिर में पार्टी ने एक प्रेसनोट के ज़रिये बताया कि हमारी पूरी खबर, ज्ञापन एवं डिमांड इस प्रकार है।