जयपुर। बहुत ही दुखद और दिल को हिला देने वाली घटना की ख़बर मीडिया द्वारा मिली कि अनंतनाग ज़िले के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों की जो कि मासूम और बेगुनाह 27 लोगों की निर्मम हत्या करदी जिसमें 5 लोग ज़ख़्मी हैं और हास्पिटल में जिनका इलाज चल रहा है। विद्याधर नगर की मुहम्मदी मस्जिद के सामने वेलफेयर सोसायटी की ओर से मरने वालों के लिये संवेदना प्रकट की गई। जिसमें अनेक नमाजियों और स्थानीय लोगों ने शिरकत की। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की गई।
मुहम्मदी वेलफेयर सोसायटी के सचिव सलीम अहमद ने प्रेस नोट के माध्यम से सरकार से मांग की है कि इस घटना में शामिल आंतकियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख़्त सज़ा दी जाये। ऐसी व्यवस्था की जाये कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना कर सके।